जयपुर। भट्टा बस्ती थाना इलाके में नौकरी दिलाने के बहाने मिलने बुलाकर एक युवती को धोखे से नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडिता ने थाने में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि नाहरगढ़ इलाके की रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि कुछ समय पहले उसकी जान-पहचान आरोपित से हुई थी।
बातचीत के दौरान आरोपित ने नौकरी लगाने का झांसा दिया था। नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपित ने उसे मिलने कांवटिया हॉस्पिटल के पास बुलाया। इसके बाद आरोपित ने धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद बेहोशी की हालत में आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर विरोध करने पर उसे डराया-धमकाया। गाली-गलौज कर किसी को बताने पर अंजाम गलत होने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
प्रसाद के बहाने नशीला पदार्थ खिला कर युवती से दुष्कर्म
वहीं प्रताप नगर थाना इलाके में दोस्ती कर एक युवती को धोखे से प्रसाद के बहाने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने मामला सामने आया है। इस दौरान आरोपित ने अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। पीडिता ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि बूंदी की रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि कुछ समय पहले आरोपित से उसकी मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपित से दोस्ती हो गई। आरोप है कि मिलने के बहाने आरोपी ने उसे जयपुर बुलाया। मिलने आने पर प्रताप नगर इलाके में बुलाकर उसे प्रसाद के बहाने नशीला पदार्थ खिला दिया। नशीला प्रसाद खाने के चलते बेहोशी छाने लगी। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
होश आने पर विरोध करने पर अश्लील वीडियो दिखाकर शांत रहने का दबाव बनाया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर आरोपी ने उसका देहशोषण किया। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर बूंदी पुलिस को शिकायत दी। जहां जयपुर के प्रताप नगर थाने का मामला मिलने पर जीरो नंबर एफआईआर काटकर भेजी गई।




















