जयपुर। शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने मामला सामने आया है। गर्भवती होने पर आरोपी ने दवाईयां देकर उसका गर्भपात करवा दिया। आरोपी ने उसके अश्लील विडियो और फोटो बना लिए थे इससे आरोपी लगातार ब्लैकमेल कर उसका देहशोषण कर रहा है। पीडित ने इस सम्बंध में रामगंज थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार घाटगेट निवासी युवती ने मामला दर्ज करवाया कि ईदगाह निवासी मोहम्मद अमन ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और विडियो बना लिए थे। इनके माध्यम से वह लगातार उसका देहशोषण कर रहा है।
वहीं अन्य मामले में भी एक युवती से दोस्ती गांठकर दुष्कर्म करने का मामला रामगंज थाने में दर्ज हुआ है। यह घटना एक जनवरी 2020 से दिसम्बर 23 तक की बताई है। पुलिस इस मामले में आरोपी मोहम्मद अदनान की तलाश की जा रही है।



















