जयपुर। उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक नाबालिग अपने सौतेले पिता के डर से भाग कर अजमेर पहुंची । यहां भी उसकी उसकी किश्मत ने उसका साथ नहीं दिया और बातचीत के दौरान वो एक शातिर बदमाश के हत्थे चढ़ गई। अजमेर से बदमाश उसे लेकर जयपुर के करणी विहार थाने इलाके में पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया।
यहीं नहीं उसके दोस्त के भाई ने भी मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती गर्भवती हुई और उसने एक मृत बच्ची को जन्म दिया। मेडिकल इत्तला मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पर्चा बयानों के आधार पर तीन जनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच एसीपी आलोक गौतम के सुपुर्द कर दी है।
पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी 15 वर्षीय युवती ने पर्चा बयानों में बताया कि वो दिसम्बर 2024 में अपने सौतेले पिता से पीछा छुड़ाने के लिए ट्रेन से अजमेर आई थी। तभी अजमेर रेलवे स्टेशन पर एक युवक से उसकी मुलाकात हुई और बातचीत के दौरान दोनों दोस्त बन गए । शातिर युवक ने मदद का झांसा दिया और उसे अपने साथ जयपुर के करणी विहार इलाके में ले आया।
जहां पर आरोपी ने उसे अपने साथ रखा और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। जिसके बाद वो गर्भवती हो गई। एक दिन मौका पाकर युवक के दोस्त भी नशे की टैबलेट खिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। 21 सितम्बर को नाबालिग के पेट में दर्द हुआ तो वो जनाना अस्पताल पहुंची।
जहां पर जांच करने के बाद चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया। नाबालिग ने 22 सितम्बर को अस्पताल में एक मृत बच्ची को जन्म दिया। नाबालिग के गर्भवती होने की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और पर्चा बयान के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने तीनों बदमाशों की तलाश में कई जगहों पर दबिश भी दी। लेकिन पुलिस के हाथ फिलहाल कोई सफलता नहीं लगी।