जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में एक परिचित युवक द्वारा नशीली चाय पिलाकर विवाहिता से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पति को छोड़ने के लिए धमकाया। करणी विहार थाने में पीड़ित विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच थानाधिकारी गजेंद्र सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि करणी विहार निवासी बाईस वर्षीय विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया कि आरोपित के परिचित होने के कारण उससे बातचीत होती रहती थी। आरोप का घर पर आना-जाना भी था। मिलने के बहाने घर आने पर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। चोरी-छिपे बनाए अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर देहशोषण करने लगा। अश्लील वीडियो को वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी।
पति को छोड़कर उससे शादी नहीं करने पर वीडियो वायरल करने के लिए धमकाया। पति को छोड़ने के लिए बार-बार मजबूर करने पर परेशान होकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। पुलिस ने दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।