जयपुर। सुभाष चौक थाना इलाके में जादू-टोने का डर दिखाकर एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि इस दौरान आरोपित ने उसके हाथ की नस काटकर धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात की वारदात को अंजाम देकर अश्लील फोटो बना ली। अब आरोपित अश्लील फोटो से ब्लैकमेल कर देहशोषण करता आ रहा। इस संबंध में पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
थानाधिकारी सुरेश चन्द ने बताया कि बंगाल हाल सुभाष चौक निवासी 37 वर्षीय एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि जादू-टोने का डर दिखाकर साधु के वेश वाले एक आरोपी ने पहले हाथ की नस काटकर डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही अश्लील फोटो खींच कर ब्लैकमेल कर पिछले दो महीने तक देह शोषण करता रहा। परेशान होकर पीड़िता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया।