जयपुर। जालूपुरा थाना इलाके में मिलने के बहाने धोखे से बुलाकर परिचित ने होटल में एक विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि विरोध करने पर डराने-धमकाने के साथ मारने की धमकी दी। इस संबंध में थाने में पीड़ित विवाहिता ने आरोपित परिचित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर की रहने वाली 28 वर्षीय विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया है कि कुछ समय पहले उसकी आरोपित परिचित से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों की आपस में बातचीत होने लगी। बातचीत के दौरान आरोपी ने मिलने की कहा।
आरोपित ने 15 जून को मिलने के बहाने बुलाया,जहां मिलने जाने पर आरोपित परिचित धोखे से विवाहिता को त एक होटल में ले गया। जहां आरोपित ने कमरे में अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर डरा-धमकाने के साथ मारने की धमकी देकर रेप किया। इस बारे में किसी को बताने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।