जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में एक युवक के खिलाफ नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने, अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि सांगानेर निवासी 23 वर्षीय पीडित ने मामला दर्ज करवाया कि वह आरोपी शुभम दोसाया को साल 2017 से जानती है। उस समय वह 10वीं क्लास में पढ़ती थी और मालपुरा गेट थाना इलाके में स्थित एक कोचिंग सेंटर में ट्यूशन पढ़ने जाती थी। आरोपी शुभम भी उसी कोचिंग में 12वीं की तैयारी कर रहा था।
एक दिन आरोपी ने उसे नोटिस देने के बहाने घर पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। इन फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर शुभम उसके साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका है। आरोपी उसे ब्लैकमेल करने के साथ ही मारपीट भी करता है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की और पीड़िता का मेडिकल भी करवा दिया है। शुभम दोसाया के संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम सर्च कर रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।




















