राष्ट्रीय लोकदल का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 11 जुलाई को जयपुर में

0
186

जयपुर। राजधानी जयपुर में 11 जुलाई को राष्ट्रीय लोकदल का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन जयपुर के बिरला सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना के नेतृत्व में 51 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया है। समिति में एक कार्यक्रम अध्यक्ष भी नामित किया गया है। इसके चलते जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय (श्याम नगर) में अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना की अध्यक्षता में आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सभी सदस्यों से वन-टू-वन संवाद के जरिए सुझाव लिए गए।

प्रदेश अध्यक्ष अवाना ने कार्यकर्ताओं से सम्मेलन को ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बनाने का आह्वान किया। जोगिंदर सिंह अवाना ने बताया कि राज्यभर से हज़ारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होने की संभावना है। सम्मेलन के माध्यम से पार्टी आगामी राजनीतिक दिशा और संगठनात्मक योजनाओं की रूपरेखा भी प्रस्तुत करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here