आदर्श नगर दशहरा मैदान में 105 फीट ऊंचा होगा रावण दहन1

0
171
Ravana Dahan will be 105 feet high in Adarsh ​​Nagar Dussehra Ground
Ravana Dahan will be 105 feet high in Adarsh ​​Nagar Dussehra Ground

जयपुर। विजयादशमी पर शहर में रावण दहन की परंपरा के साथ इस बार रावण भी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेंगा। इसी चलते शहर में आदर्श नगर के दशहरा मैदान में श्री राम मंदिर प्रन्यास श्री सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में बारह अक्टूबर को दशहरा महोत्सव के तहत इस बार 105 फीट ऊंचा रावण का दहन होगा और साथ ही वहीं 90 फीट ऊंचा कुम्भकर्ण का पुतला दहन होगा। रावण दहन के बाद श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम का राजतिलक होगा।

इस बार भी यहां रावण का मुकुट विशेष रूप से आकर्षण रहेंगा। दशहरा मैदान में कारीगरों द्वारा रावण और कुम्भकर्ण के पुतले को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके अलावा रावण और कुम्भकर्ण के पुतले में पहले से भी ज्यादा लाइटिंग की गई है। इस बार भी नयनाभिराम आतिशबाजी का प्रबंध किया गया है।

जो रावण दहन के समय रावण की आंखों से शोले, मुंह से आग के गोले निकलेंगे। वहीं रावण की नाभि एवं सिर पर अग्नि चक्र चलेगा और तलवार से चिंगारियां फूटेंगी। रावण के दसों सिर एक एक कर आग में नष्ट होंगे।

गौरतलब है कि आदर्श नगर के दशहरा मैदान में श्री राम मंदिर प्रन्यास श्री सनातन धर्म सभा द्वारा 1956 से दशहरा महोत्सव मनाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here