रवि जिंदल तीसरी बार निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बने

0
157
Ravi Jindal became National President unopposed for the third time
Ravi Jindal became National President unopposed for the third time

जयपुर। ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन नई दिल्ली की 26 राज्यों की सोमवार को शुभ वाटिका रिर्सोट गुरुग्राम हरियाणा में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्व सम्मति से डॉ रवि जिंदल को तीसरी बार निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया।

इस बैठक में एस एस मक्कड़ चेयरमैन,अनिल राव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अशोक चावला महासचिव, पंकज शोकिन कोषाध्यक्ष के पर चुने गए, सभी राज्यों के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर बधाई दी। जयपुर जिले के चौमू तहसील में ग्राम निवाना में जन्मे डॉ रवि जिंदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर ग्राम वासियों ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here