रवि जोसफ का म्यूजिक एल्बम तेरे सपने मेरे अपने रिलीज़

0
336
Ravi Joseph's music album Tere Sapne Mere Apne released ​
Ravi Joseph's music album Tere Sapne Mere Apne released ​

जयपुर। रंगशिल्प संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे रवि जोसफ़ का म्यूज़िक अल्बम तेरे सपने मेरे अपने रिलीज़ किया गया। राज्य के युवा गायक, संगीतकार, गीतकार, रवि जोसफ़ का नया म्यूज़िक अलबम तेरे सपने मेरे अपने जवाहर कला केन्द्र मे रिलीज़ किया गया। कार्यक्रम मे रवि जोसेफ ने अल्बम के गीत मौसम सि इन आखों मे ,तेरी याद आने लगी हे , ओर टाइटल सोंग तेरे सपने मेरे अपने प्रस्तूत कर दर्शकों को झुंमने पर मजबूर कर दिया। रवि ने अल्बम मे सात गीत रिकॉर्ड किये हे जिस कम्पोज व लिखा भी रवि जोसेफ ने।

इस अल्बम को अरेंज किया हे नीरज कटारिया ने व रेकॉडिस हे एन पी स्टुडियो। इस अवसर पर रंगशिल्प के इश्वर दत माथुर व गुर्मिंदर सिंह रोमी व राजेन्द्र शर्मा राजू ने सभी अथिति व दर्शको का स्वागत किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर टूरिज़्म अजय कुमार शर्मा व अथिति भावना शर्मा, वायोलिन वादक गुलज़ार हुसैन, गज़ल सिंगर जावेद हुसैन , सुदेश शर्मा ने अल्बम को रिलीज़ किया। कार्यक्रम का संचालन सत्यन राव ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here