प्रदेश के सबसे बड़े रियल एस्टेट एक्सपो में मिलेंगे रियल डील्स और सपनों के घर के अनगिनत विकल्प

0
121
Real deals and countless options for dream homes will be available in the state's largest real estate expo
Real deals and countless options for dream homes will be available in the state's largest real estate expo

जयपुर। राजधानी जयपुर में आयोजित प्रदेश के सबसे बड़े रियल एस्टेट एक्सपो – क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो 2025 के दूसरे दिन भी रियल एस्टेट में निवेश की इच्छा रखने वालों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक कालीचरण सराफ तथा जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर कुसुम यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्रेडाई राजस्थान के चेयरमैन गोपाल गुप्ता, प्रेसिडेंट संजय गुप्ता, महासचिव रविन्द्र प्रताप सिंह, कनविनयर गिर्राज अग्रवाल, को-कनविनयर कृष्णा गुप्ता व अमित विजयवर्गीय सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

विदेशी तकनीक और भविष्य की झलक बनी एक्सपो की खासियत

एक्सपो के दूसरे दिन फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी, विदेशी डिज़ाइन्स, इंटीरियर सॉल्यूशंस और इनोवेटिव होम कंसेप्ट्स ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। हजारों आगंतुकों और दर्जनों एग्जीबिटर्स ने इसमें हिस्सा लिया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा “राजस्थान सरकार रियल एस्टेट सेक्टर को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे आयोजनों से न सिर्फ उपभोक्ताओं को घर खरीदने के बेहतरीन विकल्प मिलते हैं, बल्कि रियल एस्टेट क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलता है।”

वहीं विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि जयपुर ही नहीं, पूरे प्रदेश में रियल एस्टेट सेक्टर में जो विकास हो रहा है, वह युवाओं और निवेशकों के लिए नए अवसर लेकर आया है।”

क्रेडाई राजस्थान के प्रेसिडेंट संजय गुप्ता ने कहा “हमारा उद्देश्य सिर्फ प्रॉपर्टी बेचने का नहीं, बल्कि लोगों को उनके सपनों का घर दिलाने का है। एक्सपो में ग्राहकों को भरोसेमंद डेवेलपर्स, विविध विकल्प और पारदर्शी डील्स मिल रही हैं। हमें गर्व है कि यह मंच प्रदेश में रियल एस्टेट सेक्टर को नई दिशा दे रहा है।”

सपनों के घर और रियल डील्स – सब एक जगह एक्सपो में 50+ स्टॉल्स पर 400+ प्रॉपर्टी मॉडल्स प्रदर्शित किए गए हैं, जिनमें फ्लैट्स, विला, फार्म हाउस, दुकानें और प्लॉट शामिल हैं। वन बीएचके से लेकर फोर बीएचके तक, कम बजट से प्रीमियम रेंज में हर ग्राहक के लिए विकल्प मौजूद हैं। ऑन द स्पॉट बुकिंग पर आकर्षक ऑफर्स और छूट, साथ ही ऑन साइट विजिटिंग सुविधा भी दी जा रही है।

एंटरटेनमेंट और स्वाद के साथ खरीदारी का अनुभव : एक्सपो में विजिटर्स के लिए म्यूज़िक, लाइव एंटरटेनमेंट और फूड स्टॉल्स भी उपलब्ध हैं, जो पूरे अनुभव को यादगार बना रहे हैं।

यह एक्सपो 20 अप्रैल 2025 तक आमजन के लिए खुला रहेगा। इसका आयोजन वर्धमान ग्रुप, पंजाब नेशनल बैंक, भव्या ग्रीन, त्रिमूर्ति कॉलोनाइजर्स एंड बिल्डर्स तथा ईसीई एलिवेटर्स (बिरला ग्रुप) के सहयोग से किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here