कॉलेज में बनी मजार मामला: हनुमान चालीसा का पाठ कर यूनिवर्सिटी प्रशासन की सद्बुद्धि की कामना की

0
204

जयपुर । राजधानी जयपुर के महारानी कॉलेज में बनी मजार को लेकर विवाद थमने का नाम ही ले रहा है। इसी चलते मंगलवार को धरोहर बचाओ संघर्ष समिति ने महारानी कॉलेज के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर यूनिवर्सिटी प्रशासन की सद्बुद्धि की कामना करते हुए मजार हटाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर जांच कमेटी का फैसला उनके पक्ष में नहीं आया तो बड़ा आंदोलन होगा।

धरोहर बचाओ संरक्षण समिति के अध्यक्ष भरत शर्मा ने कहा कि महारानी कॉलेज में बनी मजार को लेकर मंगलवार को कॉलेज प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए हमने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया है। अगर प्रशासन की रिपोर्ट में हमारे पक्ष में फैसला नहीं आएगा तो वह आंदोलन करेंगे।

इस मामले को लेकर जिला प्रशासन की जांच जारी है। इसकी 18 जुलाई को जांच रिपोर्ट आएगी और उन्हे उम्मीद है फैसला पक्ष में ही होगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो जयपुर की जनता के साथ मिलकर बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सड़क पर उतर उग्र आंदोलन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here