रीट परीक्षा मामला: ईडी ने की मुख्य आरोपित शेर सिंह मीणा की महिला मित्र अनीता मीणा की संपत्ति कुर्क

0
437
REET exam case: ED attaches property of main accused Sher Singh Meena's girlfriend Anita Meena
REET exam case: ED attaches property of main accused Sher Singh Meena's girlfriend Anita Meena

जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा(रीट) मामले में आरोपित शेर सिंह मीणा की महिला मित्र अनीता मीणा की संपत्ति कुर्क की गई। यह आदेश 12 सितम्बर 2024 को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी किया गया हैं।

जानकारी के अनुसार प्रकरण संख्या 402/21 थाना गंगापुर सिटी रीट परीक्षा के संबंध में दर्ज होकर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा अनुसंधान किया जा रहा हैं। जिसमे अब तक दोनों मुख्य आरोपित को शामिल कर 131 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका हैं। ऐसे संगठित गिरोह के लोगों व उनके द्वारा अर्जित की गई संपत्ति के विरुद्ध एसओजी का चौतरफ़ा प्रहार लगातार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here