क्षेत्रीय वन संरक्षक और वन रक्षक पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
275
Regional forest conservator and forest guard arrested for taking bribe
Regional forest conservator and forest guard arrested for taking bribe

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) अजमेर टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी ब्यावर के क्षेत्रीय वन संरक्षक नितिन शर्मा और वन रक्षक नरसी राईका को परिवादी से पचास हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अजमेर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी कोयले की गाड़ी को छोड़ने की बकाया राशि के रूप में कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी ब्यावर के क्षेत्रीय वन संरक्षक नितिन शर्मा और वन रक्षक नरसी राईका की ओर से पचास हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहे है।

जिस पर एसीबी में एसीबी अजमेर टीम के पुलिस निरीक्षक दीनदयाल वैष्णव की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए के क्षेत्रीय वन संरक्षक नितिन शर्मा और वन रक्षक नरसी राईका को पचास हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपितों की ओर से शिकायत से पूर्व ही कोयले की गाड़ी छोड़ते समय परिवादी से 85 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here