जयपुर। जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) से निपटने के लिए समाधान खोजने वाले स्टूडेंट्स को आइडियाथॉन 2025 के अंतर्गत पुरस्कृत करेगा। यह आइडियाथॉन का दूसरा एडिशन है, जिसमें इस कक्षा 10, 11 और 12 के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकेंगे एवं इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो कि 5 अक्टूबर तक जारी रहेगी। प्रत्येक टीम के 3 से 5 स्टूडेंट्स शामिल हो सकेंगे। इस प्रतियोगिता में सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) से संबंधित स्थानीय समस्याओं के व्यावहारिक समाधान खोजने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिता के विजेताओं को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए 1,00,000 रुपये, 75,000 रुपये और 50,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। पहले एडिशन में गत वर्ष कोयंबटूर , दुर्गापुर और बेंगलुरु के स्कूल ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए थे। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ विजयशेखर चेलाबोइना ने बताया कि यह आइडियाथॉन छात्रों को वास्तविक दुनिया की समस्याओं पर अपने ज्ञान को लागू करने, आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता और टीम वर्क को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रतिभागियों को वैश्विक दृष्टिकोण पर विचार करते हुए स्थानीय मुद्दों की गहरी समझ हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।