अवैध हथियार रखने वाला रेहमान उर्फ अब्दुल रेहमान गिरफ्तार

0
179
Rehman alias Abdul Rehman, possessing illegal weapons, arrested
Rehman alias Abdul Rehman, possessing illegal weapons, arrested

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन (आग) के तहत खो-नागोरियान थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने वाले रेहमान उर्फ अब्दुल रेहमान को गिरफ्तार कर उसके पास से देसी कट्टा बरामद किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित आसपास के लोगों में दहशत फैलाने के लिये हथियार रखना स्वीकार किया। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनन्द ने बताया कि सीएसटी ने पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत खो-नागोरियान थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने वाले रेहमान उर्फ अब्दुल रेहमान निवासी गंगो जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल लुनियावास खो-नागोरियान जयपुर को गिरफ्तार किया है।

साथ ही उसके पास से देशी कट्टा जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपित रेहमान उर्फ अब्दुल रेहमान यह अवैध हथियार मानसरोवर निवासी कालू से लेकर आना स्वीकार किया है। आरोपित चलते राहगीरों से बंदूक दिखाकर लूट करना एवं भय व्याप्त करता है। गिरफ्तार आरोपित से अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here