जयपुर में पहली बार जैन रामायण कथा के संगीतमय पोस्टर का विमोचन

0
257
Release of musical poster of Jain Ramayana Katha for the first time in Jaipur
Release of musical poster of Jain Ramayana Katha for the first time in Jaipur

जयपुर। दूर्गापुरा स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में 18 से 27 मई तक पद्मपुराण पर आधारित जैन रामायण कथा के संगीतमय आयोजन किया जाएगा। जिसका गुरुवार को बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन भट्टारक जी की नसिया में प्रवारसत मुनि जयकीर्ति महाराज के सानिध्य में किया गया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में जैन बंधु शामिल हुए। इससे पूर्व दुर्गापुरा जैन मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश चंद चांदवाड एवं महामंत्री राजेंद्र काला के नेतृत्व में मुनि श्री को श्रीफल को दुर्गापुरा पधारने के लिए निवेदन किया।

राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि 18 मई से प्रातः 8 बजे से सवा 10 बजे तक श्री दिगम्बर जैन मंदिर चन्द्र प्रभजी दुर्गापुरा, जयपुर में आयोजित होने वाले इस विशाल आयोजन का निर्देशन-समाजसेवी जय कुमार जैन (कोटा वाले) करेगें। मुनि श्री का बापूनगर, लालकोठी, मधुबन टौक फाटक, कीर्ति नगर, जय जवान कालोनी, महावीर नगर, गायत्री नगर जैन मंदिर होते हुए शुक्रवार 16 मई को दुर्गापुरा जैन मंदिर में विशाल जुलूस के साथ भव्य मंगल प्रवेश होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here