जयपुर। संगीतज्ञ पंडित आलोक भट्ट की पुस्तक मीठी बातें, रीती रातें का विमोचन जवाहर सर्किल स्थित ईएचसीसी सभागार में किया गया। पुस्तक का विमोचन पद्म भूषण ग्रैमी अवार्ड विनर पं विश्व मोहन भट्ट, साहित्य कर गीतकार शायद लोकेश कुमार सिंह साहिल, समाजसेवी प्रभाकर गोस्वामी, भानु भारवी एवं बृजेश भट्ट ने पुस्तक का विमोचन किया।
पुस्तक लोकार्पण में पुस्तक में वर्णित गीतों को त्वरित गति से पंडित आलोक भट्ट ने प्रस्तुत कर सभी को आनंदित किया। कल्पना संगीत विद्यालय समिति की प्राचार्य अंजू भट्ट ने बताया कि इस पुस्तक में आलोक भट्ट रचित 60 भजन और 65 गीत सम्मिलित हैं ।
इस अवसर पर संगीत जगत की नामचीन हस्तियों के साथ-साथ, साहित्यकार सहित काफी संख्या में उपस्थित थे ।