खोले के हनुमान जी मंदिर में श्री हनुमान चालीसा 108 सामूहिक पाठ के पोस्टर का विमोचन

0
74

जयपुर। खोले के हनुमान जी मंदिर में शनिवार को आगामी श्री हनुमान चालीसा के 108 पाठ के लिए एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें रणनीती तय करने के बाद श्री हनुमान चालीसा के 108 पाठ कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया।

यह भव्य आयोजन शनिवार, 4 अक्टूबर 2025 को द हेरिटेज रिसॉर्ट्स, जयसिंहपुरा रोड, भांकरोटा, अजमेर रोड, जयपुर में सम्पन्न होगा। दोपहर 2:30 बजे से श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ प्रारंभ होगे , जिसके बाद शाम 5:30 बजे महाआरती और शाम 6:00 बजे से प्रसादी शुरू होगी।

इस अवसर पर मंदिर परिसर में विभिन्न पदाधिकारियों एवं भक्तजनों ने पोस्टर का विमोचन कर कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग की अपील की। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन श्री अमरनाथ जी के सान्निध्य में होगा। श्रद्धालुओं को कार्यक्रम में प्रवेश के लिए निःशुल्क पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा।

आयोजकों ने जानकारी दी कि 108 बार पाठ करने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को विशेष काउंटर के माध्यम से पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा। इस दौरान मंदिर अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ,सरदार राजन सिंह, रामावतार पालीवाल , पिंकी मुनीम, महेश बंब , भागचंद वर्मा सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here