शिव महापुराण कथा के पोस्टर का विमोचन

0
130

जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी द्वादश ज्योतिर्लिंग में घाटा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत डॉ नरेश पुरी महाराज के सान्निध्य में 26 जुलाई से एक अगस्त तक होने वाली शिव महापुराण कथा के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को किया गया।

पं. राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कनक बिहारी मंदिर में रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य, नारायण धाम के रामरतन दास महाराज, संत समाज अध्यक्ष महामंडलेश्वर सियाराम दास महाराज, धन्ना पीठाधीश्वर बजरंग दास महाराज, शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज, जुगल महाराज रेनवाल, महामंडलेश्वर मनोहर दास, अवधेशदास, विष्णुदास महाराज सहित अन्य ने पोस्टर का विमोचन किया।

मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया व्यासपीठ से आचार्य राजेश्वर दोपहर दो से शाम साढ़े छह बजे तक कथा श्रवण कराएंगे। 26 जुलाई को सुबह 11 बजे मोहनबाड़ी स्थित मंदिर श्री रघुनाथ जी से 108 महिलाओं की कलश यात्रा निकाली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here