पाथेय कण के श्रीराम-जन्मभूमि विशेषांक व कलैंडर का विमोचन

0
433
Release of Shri Ram-Janmabhoomi special issue and calendar of Patheya Kan
Release of Shri Ram-Janmabhoomi special issue and calendar of Patheya Kan

जयपुर। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविन्द देव गिरि महाराज ने जयपुर में आयोजित अखिल भारतीय संत सम्मलेन कार्यक्रम में पाथेयकण पत्रिका के ‘श्रीराम-जन्मभूमि विशेषांक’ एवं श्रीराम-लला विग्रह कलैंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि यह विशेषांक संग्रहणीय एवं पठनीय है। इसे अवश्य पढ़ें। विशेषांक राम जन्मभूमि आंदोलन,संघर्ष से लेकर सिद्धि स्वरूप मंदिर की स्थापना संबंधी विभिन्न गतिविधियों को पाठकों के समक्ष विस्तार से प्रस्तुत करता है। इस विशेषांक के साथ ही पाथेय कण संस्थान करीब डेढ़ लाख परिवारों को श्रीराम लला विग्रह कलैंडर वितरित करेगा। सभी पाथेय कण सदस्यों को यह कलैंडर भेंट स्वरूप उपलब्ध करवाया जाएगा।

यह कलैंडर बिकाजी कंपनी और पाथेय कण के संयुक्त तत्वावधान में प्रकाशित करवाया गया है। वहीं पाथेय कण के विषेषांक ‘श्री राम जन्मभूमिः संघर्ष से सिद्धि और ‘स्व’ का जागरण’ का विमोचन रेवासा पीठ के पीठाधीश्वर राघवाचार्य, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास,विहिप,राजस्थान के क्षेत्र संगठन मंत्री राजाराम, गोआ के पद्म श्री ब्रहमेषानंद व पंच खंड पीठाधीष्वर आचार्य सोमेंद्र, विहिप अध्यक्ष आलोक कुमार एवं आरएसएस के राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम तथा पाथेय कण संस्थान सचिव महेंद्र सिंघल शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here