जयपुर। तीन दिन से लगातार हो रही तेज बारिश आमजन के लिए राहत की बजाय आफत बन गई है। तेज बारिश के बाद सवाई माधोपुर, बूंदी, टोंक, कोटा, नागौर सहित कई अन्य शहरों के हालात खराब है। प्रशासन की ओर से लगातार बचाव एवं राहत के कार्य जारी है। सोमवार को तेज बारिश का दौर थमा नजर आया। इससे आमजन ने राहत की सांस ली है।
सोमवार को जयपुर सहित करीब 15 शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश डूंगरपुर के देवल और हनुमानगढ़ के संगरिया में 2 इंच दर्ज की गई। उदयपुर में मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। कोटा यूनिवर्सिटी ने 26 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी। दौसा में बांध में रिसाव होने से प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, पिलानी, जयपुर, कोटा, चित्तौडग़ढ़, डबोक, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, संगरिया, जालौर सहित कुछ अन्य शहरों में बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी तीन दिन राज्य में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी भागों में भारी, अति भारी बारिश का दौर 26 अगस्त को दर्ज होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राज के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश आगामी 3 दिन दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
जयपुर में छितराई बारिश, धूप निकलने से पारे में बढ़ोतरी जयपुर में सोमवार को छितराई बारिश देखने को मिली। सुबह काले घने बादल नजर आए। बादलों के बीच से दिनभर धूप की आंख मिचौली देखने को मिली। इससे जयपुर के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर के दिन के पारे में 1.2 और रात के पारे में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
जयपुर का अधिकतम तापमान 31.8 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। बीसलपुर बांध के 6 गेट खोलकर 48080 क्यूसेक पानी की निकासी बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक जारी है। सोमवार को बीसलपुर बांध के 6 गेट खोलकर 48080 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। बांध के गेट 9 एवं 10 को 2 मीटर तो वहीं 7,8 और 11,12 नम्बर गेट को 1 मीटर खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। वर्तमान त्रिवेणी नदी का जलस्तर 3.70 मीटर पर बह रही है।