जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान किसी ने दो महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र पार कर लिए। पुलिस के अनुसार तेजाजी मंदिर के सामने शिल्प कॉलोनी झोटवाड़ा निवासी कैलाश कुमार कुमावत ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी खंडेलवाल सदन में एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई थी। वहां पर किसी ने उसके गले से मंगलसूत्र पार कर लिया। घटना 16 जून की शाम करीब सात बजे की है। मंगलसूत्र पार होने पर पीडिता ने परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना में जनता कॉलोनी आदर्श नगर निवासी अशोक कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी माता जी खंडेलवाल सदन में एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई थी। वहां पर किसी ने उसके गले से सोने की चेन पार कर ली। घटना 16 जून की शाम करीब साढ़े सात बजे की है। सोने की चेन पार होने पर पीडिता ने परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नौकरानी ने पार किए घर से जेवरात-नगदी
अशोक नगर थाना इलाके में नौकरानी मालिक की अनुपस्थिति का लाभ उठाकर घर से जेवरात व नगदी पार कर लिए। पुलिस के अनुसार सहदेव मार्ग निवासी इफराह नसीम अंसारी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके फ्लैट पर काम करने वाली नजबुल निशा ने घर में रखी अलमारी से नेकलेस, ईयर रिंग, सोने की रिंग और 50000 रुपए पार कर लिए।
आरोपी घर से 3 जून को यह सब कुछ लेकर चली गई। नौकरानी के नहीं आने पर जब उन्होंने सामान संभाला तो वहीं नहीं मिला। इस पर पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है किपीडित ने नौकरानी का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया था।




















