रीन्यू ने अपने नए ~1 गीगावॉट सोलर पावर प्रोजेक्ट को राजस्थान के लोगों को किया समर्पित

0
312

जयपुर। भारत की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी रीन्यू ने राजस्थान में ~1 गीगावॉट सोलर प्रोजेक्ट के 750 मेगावॉट का संचालन शुरू करने की घोषणा की है। इस परियोजना का निर्माण मेक इन इंडिया पहल के अनुरूप राजस्थान के जयपुर और गुजरात के ढोलेरा में रीन्यू द्वारा निर्मित सोलर पैनल्स से किया गया है। यह राजस्थान को अपनी बिजली की ज़रूरतों के लिए आत्मनिर्भर बनाने के कंपनी के प्रयासों की पुष्टि करता है।

इस परियोजना के तहत रीन्यू ने तीन अलग पावर परचेज़ एग्रीमेन्ट्स (पीपीए) के माध्यम से सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी की है और परियोजना से उत्पन्न होने वाली विद्युत की आपूर्ति राज्य में की जाएगी। 750 मेगावॉट का संचालन शुरू हो चुका है तथा शेष 225 मेगावॉट का काम जनवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा।

यह परियोजना भारत के ऊर्जा रूपान्तरण तथा राजस्थान को ऊर्जा की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने की रीन्यू की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कंपनी ने राज्य में पूरी हो चुकी एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए रु 21,000 करोड़ (लगभग 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर) का निवेश किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here