गणतंत्र दिवस समारोहः स्टेडियम में लाइटर, ज्वलनशील एवं विस्फोटक पदार्थ अंदर लाने पर प्रतिबंधित

0
328

जयपुर। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह राजधानी के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित होगा। जहां राज्यपाल कलराज मिश्र झंडारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। राज्यपाल झंडारोहण इसके पश्चात राष्ट्र पुलिस पदक विजेताओं को पदक वितरण किया जाएगा। साथ ही लोक कलाकारों और छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। 10 बजकर 20 मिनट पर घुड़सवारी और डॉ शो का आयोजन होगा। सुबह 10.30 बजे बैंड वादन और उसके बाद राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होगा। प्रदेश स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए स्टेडियम और आसपास सुरक्षा के भी तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं।


पुलिस उपायुक्त दक्षिण योगेष गोयल ने बताया कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह स्थल सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में कार्यक्रम के दौरान आमजन द्वारा मोबाइल, फोन, लाइटर, बीड़ी, सिगरेट, थैला, खाद्यपदार्थ व अन्य ज्वलनशील सामग्री एवं विस्फोटक पदार्थ लाए जाने को प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि 26 जनवरी को एसएमएस स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में आते समय परेशानी से बचने के लिए प्रतिबंधित सामग्री अपने साथ लेकर नहीं आएं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here