गणतंत्र दिवस समारोहः पूर्व संध्या पर आरएसी ने किया शहीद स्मारक पर बैंड वादन

0
390

जयपुर। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आरएसी बैंडकी ओर से एसएमएस स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक पर  पुलिस महानिदेशक साइबर सुरक्षा डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुख्य आतिथ्य मे बैण्ड वादन किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरएसी विशाल बंसल ने बताया कि आम नागरिकों के लिये किये गए इस बैण्ड वादन में सेंट्रल बेंड, हाड़ी रानी बैगपाइपर बेंड के साथ ही आरएसी एवं जयपुर पुलिस बैण्ड द्वारा अत्यंत आकर्षक मधुर स्वर लहरियां बिखेरी गई।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक राजेश निर्वाण, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सर्व संजय अग्रवाल, वी के सिंह, संजीब नार्झरी, सचिन मित्तल, बिपिन पाण्डे, हवासिंह घुमरिया, आईजी राजेंद्र सिंह, अनिल टांक, गौरव श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बंसल ने बताया कि आम नागरिकों के लिये किये जा रहे इस बैण्ड वादन में सेंट्रल बेंड, हाड़ी रानी बैगपाइपर बेंड के साथ ही आरएसी बेंड द्वारा अत्यंत आकर्षक मधुर स्वर लहरियां बिखेरी गई। इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शकों ने भी बेंडवादन की सुरीली धुनों का आनन्द लिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here