जयपुर। द मदर्स टच किड्स एकेडमी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को तिरंगे के रंगों से सजाया गया तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। नन्हे विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने नृत्य, कविता पाठ एवं देशभक्ति से जुड़े संदेशों के माध्यम से देश के प्रति प्रेम और सम्मान प्रकट किया।

विद्यालय की निदेशक श्री कृष्ण चंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमें संविधान के मूल्यों को अपनाने और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देता है। उन्होंने बच्चों को अनुशासन, एकता और देशप्रेम का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिठाई वितरित की गई। पूरा विद्यालय परिसर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा।




















