सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों ने किया शहीद स्मारक पर सामूहिक भूख हड़ताल एवं प्रदर्शन

0
241

जयपुर। कोडीनेशन ऑफ बैंक पैशनर्स एण्ड रिटायरीज ऑर्गेनाइजेशन से संबंधित बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज संगठनों के सदस्यों ने शहीद स्मारक गवर्नमेंट होस्टल पर सामूहिक भूख हड़ताल एवं प्रदर्शन किया।

संयुक्त संयोजक आर.पी. सक्सेना एवं एन.के. पारीक ने बताया कि यह भूख हड़ताल उनकी वर्षों से लंबित अनेक मांगों के प्रति वित्त मंत्रालय भारत सरकार एवं इंडियन बैंक्स एसोसिएशन का ध्यान आकर्षित करने व उनको शीघ्र हल करने के लिए की गई।

इसमें स्टेट बैंक,सेंट्रल बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया व अन्य सरकारी बैंकों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस दौरान 75 से 80 साल के कर्मचारी भी पहुंचे।

संगठन के एम एल चौधरी एल एन शर्मा एवं राजेश नागपाल ने बताया कि वर्षों से लंबित मांगों में मुख्य रूप से पेंशन का नियमित अपडेशन, मेडिकल इंश्योरेंस के प्रीमियम की सम्पूर्ण राशि बैंकों द्वारा वहन की जाने। स्पेशल अलाउंस की राशि का ग्रेच्युटी एवं पेंशन के भुगतान का समावेशन।

आईबीए द्वारा पेंशनर्स के संगठनों को वार्ता का अधिकार। सीबीपीआरओ जो कि बैंकों में 8 लाख से अधिक पेंशनर्स एवं सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों का प्रतिनिधित्व करता है उनकी लंबित मांगों को हल करने के लिए कई वर्षों से संघर्ष करता आ रहा है।

राजेश नागपाल ने इस संबंध में बताया कि यह अफसोस का विषय है कि भारत सरकार एवं आईबीए उनकी मांगों को हल करने के लिए कोई रुचि नहीं दिखा रहा है।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त परिस्थितियों में सीबीपीआरओ द्वारा देश की सभी राजधानियों में सामूहिक हड़ताल कर उनकी जायज मांगों को हल करने के लिए लगातार मांगे उठाई जा रही है। तेज बारिश के बावजूद भी महानगर के विभिन्न बैंकों के सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here