सातवीं मंजिल से गिरने से रिटायर्ड इंजीनियर की मौत

0
261
death
death

जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में शुक्रवार को अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल से गिरने से रिटायर्ड इंजीनियर की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। थानाधिकारी कविता शर्मा ने बताया कि मृतक अनिल कुमार मित्तल (74) निवासी चिरंजीवी कॉलोनी महेश नगर के रहने वाले थे। वह पीडब्लूडी डिपार्टमेंट से चीफ इंजीनियर के पद से रिटायर्ड हुए थे। शुक्रवार सुबह अनिल कुमार अपने साले के साथ स्वेज फार्म स्थित महिमा एलीट में फ्लैट खरीदने के लिए देखने आए थे।

अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट को देखने के बाद साले के साथ दोबारा नीचे आने के लिए लिफ्ट तक पहुंचे। इसी दौरान बिल्डिंग की हाइट देखने को लेकर बालकनी के पास चले गए। बालकनी से नीचे देखते समय अचानक चक्कर आ गए। देखते ही देखते वह बालकनी से सात मंजिल नीचे आ गिरे। पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया। जांच में सामने आया है कि मृतक अनिल कुमार मित्तल पेट की बीमारी से ग्रस्त थे, इसके चलते ही नीचे देखने पर चक्कर आने से यह हादसा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here