रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से रिटायर्ड फौजी की मौत

0
312

जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में मंगलवार सुबह रेलवे ट्रक पर रिटायर्ड फौजी का शव पड़ा मिला। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि रेलवे ट्रेक पार करते समय ट्रेन की टक्कर से उसकी मौत हुई। वह रोज की तरह घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। पुलिस ने एसएमएस हॉस्पिटल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

एएसआई बाबूलाल ने बताया कि हादसे में राजकुमार (68) निवासी विजयपुर नानुसर बिंदायका की मौत हो गई, जो आर्मी से रिटायर्ड थे और परिवार सहित यहां रहते थे। रोज की तरह सुबह पौने सात बजे घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जहां बिंदायका फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई।

ट्रेन की टक्कर से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया। जहां पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here