रिटायर्ड टीचर को तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौत

0
213

जयपुर। शहर में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। चौमूं में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे रिटायर्ड टीचर को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। मामले की जांच दुर्घटना थाना पश्चिम कर रही है। पुलिस के अनुसार राडावास अमरसर निवासी 65 वर्षीय सुभाष चंद अपने गांव से जयपुर आने के लिए निकला था।

रात करीब सवा आठ बजे बाडी नदी के पास किसी ने मिलने के लिए रुक गया और सड़क पार कर दूसरी तरफ जाने लगा। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

जांच अधिकारी एएसआई फूलचंद ने बताया कि मृतक रिटायर्ड टीचर था और वह जयपुर में ही रहता था। वह अपने गांव परिवार के अन्य सदस्यों से मिलने गया था वापस लौटने के दौरान यह हादसा हो गया।

तेज रफ्तार बाइक ने राहगीर को मारी टक्कर

दूसरे हादसे में अजमेर हाईवे पर बगरू टोल के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने राहगीर को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार व राहगीर घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर राहगीर की मौत हो गई। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र करीब 30 साल है। जांच में सामने आया कि बाइक सवार युवक आगरा से अहमदाबाद जा रहा था। हादसा रात करीब 9 बजे बगरू टोल के पास रामपुरा गांव में हुआ। बाइक सवार युवक का एसएमएस अस्पताल में उपचार जारी है।

तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे खराब खड़े ट्रेलर में जा घुसी

तीसरे हादसे में तूंगा थाना इलाके में एक तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे खराब खड़े ट्रेलर में जा घुसी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा रात करीब सवा 12 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार हादसा हाथीपुरा गांव में हुआ। हादसे में 25 वर्षीय हितेश मीणा पुत्र छोटूराम मीणा निवासी हाथीपुरा लालगढ़ घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here