जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए अर्न्तराज्यीय शराब तस्करी में सात साल से फरार चल रहा दस हजार रुपये का इनामी आरोपित को गिरफ्तार कर आमेर थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी में सात साल से फरार चल रहा दस हजार रुपये का इनामी आरोपी कविराज मीणा निवासी नाथावत जिला बूंदी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे आमेर थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।




















