टी ट्रेडिशन कैफ़े की रिबन-कटिंग एवं सॉफ्ट लॉन्चिंग समारोह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में

0
470
Ribbon-cutting and soft launch ceremony of Tea Tradition Café at Rajasthan International Centre
Ribbon-cutting and soft launch ceremony of Tea Tradition Café at Rajasthan International Centre

जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में जयपुर के चौथे टी ट्रेडिशन कैफ़े का भव्य रिबन-कटिंग समारोह एवं सॉफ्ट लॉन्चिंग का आयोजन किया गया। कैफ़े के संस्थापक निदेशक दीपक मटोलिया ने बताया कि यह कैफ़े राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, गेट नंबर 2, ब्लॉक सी, ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है, जहाँ बुधवार सुबह मुख्य अतिथि एन.सी. गोयल (निदेशक, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर) और इंडियन वूमेन इम्पैक्ट एनजीओ के बच्चों के साथ शुभारंभ किया गया। शुभारंभ से पूर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सेंटर में स्थित शिव मंदिर में विधिवत पूजन-अर्चना की गई।

टी ट्रेडिशन के अनंत गुप्ता ने बताया कि ब्रांड 2014 से अलग-अलग लोकेशन्स पर अपनी अनूठी चाय के लिए जाना जाता है। जयपुर के जेएलएन मार्ग, मालवीय नगर और मणिपाल यूनिवर्सिटी में पहले से ही कैफ़े की उपस्थिति है, जहाँ ग्राहकों को अलग-अलग फ्लेवर्स की चाय परोसी जाती है।

स्पेशल डिशेज

कैफ़े में मुंबई के अनुभवी कारीगरों द्वारा तैयार किया गया बड़ा पाव और ऑयल-फ्री प्याज भजिया जैसे खास स्नैक्स परोसे जाएंगे।

खुशियों की मेजबानी

इंडियन वूमेन इम्पैक्ट एनजीओ के बच्चों को टी ट्रेडिशन कैफ़े के मेन्यू से विभिन्न व्यंजन परोसे गए, जिनका उन्होंने पूरे उत्साह और आनंद के साथ स्वाद लिया।

बैठने की व्यवस्था

टी ट्रेडिशन कैफ़े में इंडोर और ओपन सिटिंग की व्यवस्था की गई है, जहाँ जयपुरवासी हर मौसम में आराम से बैठकर चाय और स्नैक्स का आनंद ले सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here