खोले के हनुमान मंदिर में ऋषि पंचमी महोत्सव संपन्न

0
28

जयपुर। श्री खोले के हनुमान जी मन्दिर में ब्रह्मलीन श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के संस्थापक राधेलाल जी चौबे महाराज की प्रेरणा आशीर्वाद से ऋषि पंन्चमी के उपलक्ष में यज्ञोपवित संस्कार व ऋषि पूजन तर्पण का आयोजन हुआ।

श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री श्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि मन्दिर द्वारा संचालित पंडित श्री राधेलाल चौबे वेद विद्यालय के विद्यार्थी बटुकों का यज्ञोपवित संस्कार विधि विधान पूर्वक कराया गया । मन्दिर परिसर में स्थित जलाशय में परंपरा अनुसार 51 विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा हेमाद्री संकल्प ऋषि अर्चन,तर्पण,दशविधस्नान, जलाशय कर्म मंडल ब्राह्मण और सप्तर्षियों की पूजन अर्चन के साथ 21 बटुकों की नूतन यज्ञोपवीत विधि विधान से धारण कराई।

गायत्री माता मन्दिर में सप्तऋषियों का षोडशोपचार पूजन, अर्चन, हवन, संध्या वंन्दन आदि कर्म विधिवत रूप से किये गये। अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने विद्यार्थी बटुकों का दुपट्टा प्रसाद देकर सम्मान किया । सैंकड़ों भक्तों ने दर्शन कर आंनद का अनुभव प्राप्त किया। मंदिर परिसर को रंगीन रोशनी से सजाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here