जयपुर। आगामी पांच अक्टूबर को भरतपुर जिले के बयाना कस्बे के ऐतिहासिक बांगड़ प्रांगण में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) किसान एवं मजदूर एकता सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। इस विशाल सम्मेलन को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्र सरकार में मंत्री जयंत चौधरी संबोधित करेंगे। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और प्रदेश स्तर के नेता भी मंच पर मौजूद रहेंगे।
आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने सभा स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और उच्चैन स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं को आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। वे स्वयं भरतपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से आमजन से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का आह्वान कर रहे हैं।
इस सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं और किसानों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पार्टी का दावा है कि हजारों की संख्या में किसान, मजदूर, युवा और बेरोजगार बांगड़ मैदान में जुट कर राष्ट्रीय लोकदल की ताकत का प्रदर्शन करेंगे।
इस विशाल जनसभा से प्रदेश में तीसरे मोर्चे के रूप में उभर रही राष्ट्रीय लोकदल को गति मिलेगी और जनता के बीच उनकी पकड़ और मजबूत होगी। गौरतलब है कि संभागीय स्तर पर जोगिंदर सिंह अवाना के नेतृत्व में यह पहली विशाल जनसभा होगी। जो पार्टी के लिए संगठनात्मक मजबूती और जनसमर्थन का बड़ा संदेश लेकर आएगी। माना जा रहा है कि यह सभा आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और जोश भरने का काम करेगी।




















