युवाओं के हक की लड़ाई आरएलपी लड़ रही है मजबूती से:सांसद बेनीवाल

0
200

जयपुर। जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर एसआई भर्ती को रद्द करवाने तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर धरना जारी रहा है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने धरने में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के युवाओं के हक की लड़ाई आरएलपी मजबूती से लड़ रही है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक करवाने वाले माफियाओं ने सत्ता के संरक्षण में राजस्थान के युवाओं के सपनों का सौदा किया। मगर अब आरएलपी ऐसे माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करवाएगी।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में चाहे आरपीएससी हो या अधीनस्थ बोर्ड हो पेपर लीक होने से लेकर भ्रष्टाचार के सैंकड़ों प्रमाण मिले। लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही अपने वादों को भूला दिया।
सांसद ने कहा कि भजनलाल शर्मा को पुलिस उप निरीक्षक भर्ती में हुए भारी भ्रष्टाचार को देखते हुए रद्द करने की जरूरत हैं। लेकिन उनकी चुपी अपने आप में बड़ा सवाल हैं।

सांसद ने कहा कांग्रेस भी जनहित के मुद्दों की लड़ाई लड़ नहीं रही है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कांग्रेस के नेता उनके कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए भाजपा के नेताओं से सांठगांठ कर ली। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक पर हमारा धरना जारी रहेगा और इस आंदोलन के स्वरूप को और बड़ा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here