MNIT में प्रस्तावित ‘Bharat Renewal Expo’ पर RMAS Foundation की आपत्ति, अनुमति रद्द करने की मांग

0
146

जयपुर। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT), जयपुर में 16 से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले “Bharat Renewal Expo” को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। RMAS Foundation ने इस कार्यक्रम के विरोध में संस्थान प्रशासन को एक औपचारिक आपत्ति-पत्र भेज कर एक्सपो की अनुमति को तत्काल प्रभाव से रद्द या स्थगित करने की मांग की है।

फाउंडेशन का कहना है कि MNIT जैसे राष्ट्रीय महत्व के शैक्षणिक संस्थान में किसी भी प्रकार का सार्वजनिक, व्यावसायिक और भीड़ आधारित एक्सपो आयोजित करना सरकारी दिशा-निर्देशों और संस्थागत नियमों के विपरीत है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि यह आयोजन न केवल परिसर के शैक्षणिक माहौल को प्रभावित करेगा, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करेगा। संगठन का तर्क है कि ऐसे कार्यक्रमों में बाहरी भीड़, वाहनों और उपकरणों का प्रवेश अनिवार्य रूप से बढ़ता है, जिससे छात्रों और शोधार्थियों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

RMAS Foundation ने यह भी कहा है कि एक्सपो जैसे बड़े आयोजन के लिए सेटअप और डिस्मैंटलिंग की प्रक्रिया में अतिरिक्त समय लगता है, जबकि MNIT द्वारा दी गई अनुमति केवल तीन दिनों के लिए है। संस्था का कहना है कि यह स्वयं संकेत देता है कि आयोजक परिसर का उपयोग निर्धारित अवधि से अधिक करेंगे, जो अनुमति के दायरे और प्रक्रिया का उल्लंघन है। फाउंडेशन के अनुसार “Bharat Renewal Expo” नाम और इसके सार्वजनिक स्वरूप से ही आयोजन की व्यावसायिक प्रकृति स्पष्ट होती है, इसलिए अनुमति का पुनर्मूल्यांकन आवश्यक है।

संस्था ने MNIT प्रशासन से मांग की है कि आयोजन की अनुमति को रद्द किया जाए या सभी सुरक्षा और अनुपालन मानकों के आधार पर पुनः समीक्षा कर निर्णय लिया जाए। फाउंडेशन का कहना है कि राष्ट्रीय महत्व के किसी भी संस्थान की मर्यादा, सुरक्षा और शैक्षणिक वातावरण से समझौता नहीं किया जा सकता। पत्र में उम्मीद जताई गई है कि MNIT इस आपत्ति को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here