रोडवेज बस ने तीन कार को एक के बाद एक टक्कर मारी

0
244

जयपुर। जवाहर नगर थाना इलाके में सोमवार को बर्फ खाना चौराहे के पास रोडवेज बस ने तीन कार को एक के बाद एक टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। इस हादसे में भाजपा नेता रवि नैय्यर के बेटे की कार को भी टक्कर मार दी। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। इस दौरान बस बस चालक से लोगों ने हाथापाई भी की।

कार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित रोडवेज बस एक स्टॉल से भी टकरा गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर दुर्घटना थाना ईस्ट से एएसआई ईश्वर सिंह मौके पर पहुंचे और वाहनों को मुख्य सड़क से हटा कर मुख्य मार्ग को दोबारा सुचारु कराया। वही कार मालिकों की ओर से जवाहर नगर थाने में बस चालक के खिलाफ शिकायत दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here