ज्वेलरी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में हुई नकबजनी का भंडाफोड़

0
55

जयपुर। माणकचौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीस अगस्त को चाकसू का चौक स्थित ज्वैलर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में हुई नकबजनी का भंडाफोड़ करते हुए वहां काम करने वाले नौकर सहित तीन लोगों को पकडा है। जिसमें एक बाल अपचारी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त ऑक्सीजन गैस सिलिंडर,गैस कटर सहित अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीस अगस्त को चाकसू का चौक स्थित ज्वैलरी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में हुई नकबजनी के मामले में काम करने वाले नौकर राहुल प्रजापत निवासी अरावली विहार जिला अलवर खो नागोरियान और मनीष प्रजापत निवासी अलवर हाल खोनागोरियान को गिरफ्तार किया है और साथ ही इस वारदात में शामिल एक अन्य बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है।

आरोपित राहुल प्रजापति वर्तमान में ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग युनिट पर काम करता है। तथा उसके बड़े भाई मनीष प्रजापत ने भी पूर्व मे एक माह तक इस यूनिट में काम किया था। काम करने के दौरान गोल्ड ज्वेलरी की अत्यधिक मात्रा को देखकर तथा दोनो भाइयों के कर्ज होने के कारण चोरी करने का प्लान बनाया । चूंकि करोडो रुपये की ज्वैलरी गोदरेज के सेफ में रहती थी । जिसको काटकर ज्वैलरी चोरी करना एक चैलेंज था।

इस संबंध में आरोपियों ने यू ट्यूब से इस तरह की वारदात के विडियो देख कर सेफ काटने के उपयोग में लिये जाने वाले उपकरण तथा ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, एलपीजी गैस सिलेंडर, गैस कटर, नोजल, बर्नर प्लास, पेचकस, फनर, लाईटर इत्यादि के बारे मे जानकारी कर उक्त सामान को बाजार से खरीदा। तत्पश्चात् रस्सी की सहायता से वारदात स्थल की दूसरी मंजिल पहुंचे। जहां दरवाजा तोडकर अन्दर गए और फिर गोदरेज की सैफ को गैस कटर से काटने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद वह वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर और अन्य सामान चोरी कर ले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here