जयपुर। करधनी थाना इलाके में व्यापारी को पिस्तौल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि यह पूरी वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है।
थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि अग्रसेन वाटिका महादेव नगर स्थित अग्रवाल ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक मुरारीलाल दुकान पर बैठे थे। उसी दौरान बाइक पर दो युवक आए। जिनमें से एक दुकान पर आया और उसने उन्हें पिस्तौल दिखाकर धमका कर गल्ले का लॉकर खोलकर रुपए निकालकर मौके से फरार गया।
पुलिस ने बताया कि बाइक पर आए दोनों बदमाशों ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था और हेलमेट लगाए हुए थे। उन्होंने आते ही पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।