महिला का गला और मुंह दबाकर लूट मामला: लूट करने वाला शातिर बदमाश सत्यम उर्फ बहरूपिया गिरफ्तार

0
232
Robbery case of woman strangling and pressing her mouth
Robbery case of woman strangling and pressing her mouth

जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में सेंट्रल पार्क में बदमाशों द्वारा चार जुलाई की शाम को महिला का गला और मुंह दबाकर बेहोश कर सोने—चांदी के जेवरात लूट मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बदमाश को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से लूटे गए जेवरात और चुराए गए तीन दुपहिया वाहन सहित छीने छह मोबाइल जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि अशोक नगर थाना पुलिस ने राजस्थान विद्युत विभाग में सीनियर रिसेप्शनिस्ट रिटायर अनुराधा शर्मा (65) निवासी अनीता कॉलोनी बजाज नगर का सेंट्रल पार्क में चार जुलाई की शाम को गला और मुंह दबाकर बेहोश कर सोने—चांदी के जेवरात लूट मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित सत्यम उर्फ बहरूपिया उर्फ सुबान निवासी इन्दौर (मध्यप्रदेश) हाल टोंक रोड जयपुर को गिरफ्तार कर लूट के सभी आभूषणों कक अलावा चुराये हुए तीन दुपहिया वाहन व छीने हुए छह मोबाइल बरामद किए गए है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here