लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश:सरगना समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
238

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के रेनवाल थाना पुलिस ने लूट की दो वारदातों का पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने लूट के मामले में 4 नाबालिग बालकों को भी निरुद्ध किया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने जिला सीकर,नागौर व जयपुर ग्रामीण इलाकों में लूट की 6 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उप महानिरीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि 13 अप्रेल को परिवादी विकास थिरनिया मलिकपुर निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की वो रात्रि में मोटरसाईकिल से बासड़ी होता हुआ अपने घर जा रहा था। इसी दौरान एक स्वीफ्ट कार सवार कुछ बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने उसे रुकवाया और मारपीट करते हुए आंखों पर पट्टी बांधकर कार में पटकर लिया और सुनसान जगह ले जाकर मारपीट कर दो मोबाइल फोन व कानों के चांदी के कुंडल लूट लिए। बदमाशों ने मारपीट करते हुए घर वालों से फोन -पे पर रुपए मंगवाने के लिए धमकाया।

जिसके बाद बदमाश मलिकपुर से आगे पचार रोड की तरफ पटक कर फरार हो गए। इसी तरह की वारदात परिवादी जितेंद्र यादव के साथ 22 अप्रैल को हुई। परिवार दी जितेंद्र ने मामला दर्ज कराया कि वो मोटरसाईकिल से देवलिया करणसर होता हुआ मलिपुर जा रहा था। इसी दौरान एक स्वीफ्ट कार सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने रोक लिया और मारपीट करते हुए कार में डाल कर सुनसान जगह पर ले गए। जहां पर बदमाशों ने मारपीट करते हुए नकदी,चांदी की चेन,मोबाइल फोन और आधार कार्ड सहित फोन पे से 5 सौ रुपए डलवा लिए।

जिसके बाद बदमाश शराब पीकर कार में सो गए और पीड़ित मौका पाकर वहां से भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन कर तकनीकी सहायता के आधार पर गैंग के सरगना विरेन्द्र शेषमा (21) पुत्र ओम प्रकाश ,डीडवाना , कुचामन निवासी ,सीताराम धायल (19) पुत्र गोपाल,श्यामपुरा,दांतारामगढ़ निवासी और कालूराम बुरडक उर्फ कार्तिक (22) पुत्र शिवराम , जोरपुरा,सुन्दरियावास, कालवाड़ निवासी को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद के पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 4 नाबालिग बालकों को भी निरुद्ध कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से लूट का सामान व वारदात के काम में ली गई स्वीफ्ट डिजायर कार जब्त कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here