जयपुर। बस्सी थाना पुलिस ने जयपुर -आगरा हाईवे पर डकैती डालने वाली वारदात का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के पांच डकैतों को गिराफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस डकैतों के पास से वारदात के काम में ली जाने वाली दो कारों को भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि स्सी थाना पुलिस ने जयपुर -आगरा हाईवे पर डकैती डालने वाली वारदात का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के शातिर बदमाश पूरण प्रजापत (21) निवासी राजावतान,दौसा , रतन लाल मीणा (20) ,दीपक मीणा (20), निवासी नांगल राजावतान, सूरज राणा (20) निवासी कानोता व दीपक शर्मा (26) निवासी दौसा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से अन्य लूट की वारदात के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। संभावना जताई जा रहीं है गिरफ्तार आरोपियों ने लूट की कई वारदात खुल सकती है।
गौरतलब है कि 18 अगस्त को परिवादी उमराव सिंह गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया था कि वह ट्रांसपोर्ट नगर में अपने घर जाने के लिए रास्ते में खड़ा था। तभी एक स्वीफ्ट कार उसके पास आकर रुकी और कार चालक ने बासखोह स्टेशन छोड़ने के बदले 50 रुपये किराया मांगा। इस पर पीड़ित कार में बैठ गया और बैनाड़ा मोड़ के पास आरोपितों ने घर से स्टेपनी का झांसा देकर कार बैनाड़ा मोड की तरफ ले गया।
बैनाड़ा मोड से अंदर जाने के बाद सुनसान जगह पर बदमाश ने कार रोकी और उसमें पहले से मौजूद तीन चार जनों ने डंडे—लकड़ी से मारना शुरु कर दिया। बदमाशों ने मारपीट करते हुए पीड़ित के 20 हजार रुपए छीन लिए और गले में पहनी सोने की चैन छीन ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करते हुए पकड़ा है।