जयपुर। एसकेआईटी कॉलेज के मैकेनिकल संकाय के मार्गदर्शन में रोबोटिक्स क्लब ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है। जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, जयपुर में आयोजित इनोव 8 फेस्ट में क्लब की सभी टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया। टीम आरसीएस ने मैकेनिकल संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर सुदेश गर्ग तथा बृजमोहन शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर 10,000 का पुरस्कार जीता, वहीं टीम जायरो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया और 5,000 का पुरस्कार प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर सभी छात्रों — सौरभ शर्मा, विवेक प्रजापत, भूपेश जांगिड़, अंशुमन पारीक, दक्ष अग्रवाल, क्लब सदस्यों और मार्गदर्शकों को संस्था निदेशक जयपाल मील द्वारा हार्दिक बधाई दी गई।




















