जयपुर। अभिनेता रोहित सराफ का रूप-परिवर्तन हमेशा चर्चा का विषय रहा है। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में उनका पड़ोस के सरल युवक जैसा लुक हो या द रिवोल्यूशनरीज के लिए पूरी तरह खुद को ढालना—रोहित हर बार दर्शकों को चौंकाते हैं। अब उनका नया दाढ़ी वाला अंदाज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिससे उनके किसी नए किरदार की तैयारी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
हाल ही में रोहित सराफ ने अपने सामाजिक माध्यम पर कुछ नई तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह धारीदार दोहरी-बटन वाला कोट, गहरे स्लेटी रंग की डेनिम पैंट, पारंपरिक घड़ी और औपचारिक जूतों में नजर आ रहे हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान उनकी बिखरी हुई हेयर-स्टाइल और घनी दाढ़ी ने खींचा। प्रशंसक टिप्पणी कर रहे हैं—“इस रूप से प्यार हो गया।”
इन तस्वीरों के सामने आते ही यह चर्चा और तेज हो गई है कि क्या यह लुक उनके आने वाले किसी किरदार से जुड़ा है। यदि ऐसा है, तो दर्शकों के लिए यह दृश्यात्मक आनंद से कम नहीं होगा।
काम की बात करें तो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में दिल छू लेने वाले अभिनय के बाद रोहित सराफ अब अपनी अगली वेब-श्रृंखला ‘द रिवोल्यूशनरीज’ को लेकर तैयार हैं। यह श्रृंखला उन युवा भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी पर आधारित है, जो मानते थे कि अंग्रेजी शासन को समाप्त करने के लिए सशस्त्र संघर्ष आवश्यक है। रोहित इस परियोजना की शूटिंग पूरी कर चुके हैं।




















