जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में एटीएम बूथ पर पैसे निकालने गए एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 1.39 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार हरगोविंद सिंह निवासी सांगानेर ने मामला दर्ज करवाया है कि वह गत महीने वह थाना इलाके प्रताप नगर कुंभा मार्ग स्थित कैनरा बैंक के एटीएम बूथ पर पैसे निकालने गया था। जहां पीड़ित ने कार्ड डालकर प्रक्रिया शुरू की तो रुपए नहीं निकले। जब कार्ड निकाल रहा था, तब वहां पहले से ही मौजूद दो लड़के ने कहा आपने कार्ड सही नहीं लगाया। वह उससे कार्ड लेकर एटीएम मशीन में लगाता है और फिर पीड़ित से पिन नंबर डालने को कहते।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने बातों ही बातों में उसका कार्ड बदलकर एटीएम मशीन में डालकर वहां से चले गए। पीड़ित रुपए निकालने की कोशिश करता रहा। जब उसने कार्ड को देखा तो उसका एटीएम बदला हुआ था। पीड़ित तुरंत बैंक जाकर खाते को होल्ड करवा ही रहा था तभी उसके पास 1.39 लाख रुपए रुपए निकलने का मैसेज आ गया।