जयपुर। करधनी थाना इलाके में अश्लील वीडियो कॉल से ब्लैकमेलिंग कर एक लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया कि दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर कॉल कर धमकाया । इस संबंध में पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
जांच अधिकारी एसआई चन्द्रभान सिंह के अनुसार थाना इलाके रहने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि गत दिनों पहले वह घर पर था और रात उसके मोबाइल पर वाट्सएप वीडियो कॉल आया। कॉल उठाने पर एक युवती अश्लील हालत में दिखाई दी। वह अश्लील भाषा में बात करने और इशारे करने के लिए उकसाने लगी। गलत हरकतें देखकर वॉट्सऐप कॉल काट दिया।
इसके बाद अगले दिन एक व्यक्ति का कॉल आया और कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम गौरव मल्होत्रा दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी होने की बताते हुए कहा कि एक लड़की ने उसके खिलाफ शिकायत दी है कि उसने आपत्तिजनक वीडियो भी बना रखा है। जो आधे घंटे में वायरल होने वाला है। सामाजिक बदनामी और कानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर धमकाते हुए वीडियो डिलीट करने को कहा। वीडियो डिलीट कराने के लिए वॉट्सऐप पर एक मोबाइल नंबर भी भेजा।
इसके बाद एक अन्य व्यक्ति का फोन आया कि आपने रात को वॉट्सऐप पर किसी लड़की से बात की थी। हमने आपकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रखी है। दोनों ने डरा-धमकाकर 1.08 लाख रुपए ले लिए। बैंक अकाउंट में रुपए खत्म होने पर परिचित से 15 हजार उधार लेकर भेजे थे। यू-ट्यूब से वीडियो डिलीट करने की एक रसीद भी भेजी गई।
इसके बाद क्राइम ब्रांच अधिकारी बताने वाले गौरव मल्होत्रा ने दोबारा कॉल किया। कहने लगा कि वह लड़की मर चुकी है। उसके घरवालों से सेटलमेंट करो। बार-बार कॉल कर डरा-धमकाकर 3.50 लाख रुपए की मांग करने लगा। इस तरह की साइबर ठगी का पता चलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।



















