ईडी अधिकारी बनकर बुजुर्ग से ठगे पांच लाख

0
223

जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में बदमाशों ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारी बताकर बुजुर्ग को ठग लिया। बदमाशों ने दो बार में बुजुर्ग से पांच लाख रुपए से ज्यादा ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने पीडित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी हें

पुलिस के अनुसार गोपालपुरा मोड़ हिम्मत नगर के रहने वाले राजेन्द्र भंडारी (64) ने मामला दर्ज करवाया कि ग्यारह अप्रेल की सुबह उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को ईडी का अधिकारी बताया। कहा कि आपके आधार कार्ड से फर्जी सिम खरीद कर फर्जी बैंक खाता केनरा बैंक में खोला गया है। दो करोड़ रुपए का लेन-देन किया गया है। इसके चलते तुम्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद बदमाशों ने एक फर्जी गिरफ्तारी वारंट भी भेजा। जो मुंबई पुलिस के नाम से बना हुआ था। आरोपी ने पीड़ित को अपनी बातों में फंसा कर डराया। फिर दो बैंक के अकाउंट नंबर दिए।

उसमें पैसा डालने के लिए कहा। बदमाशों ने पीड़िता को धमकाया की अगर गिरफ्तार नहीं होना। इन दोनों खातों में पैसा डाल दो। यह सरकार के गोपनीय खाते हैं। पीड़ित ने बदमाशों की धमकी सुनकर बदमाशों के दिए दोनों खाते में दो बार में 5 लाख 92 हजार रुपए डाल दिए। एक खाते में 2 लाख 64 हजार और दूसरे खाते में 3 लाख 28 हजार डाल दिए। पैसा डालने के बाद भी आरोपी और पैसों की मांग करने लगे। पीड़ित ने अपने जानकारों को यह बात बताई। इस पर साइबर फ्रॉड होने का शक हुआ। पीड़ित ने पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व (डीसीपी) को घटना की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here