आरयू सेंटर ऑफ सोशल साइंस एनएसएस इकाई ने जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए

0
252
RU Center of Social Science NSS unit distributed warm clothes to the needy
RU Center of Social Science NSS unit distributed warm clothes to the needy

जयपुर।आरयू कैंपस के सरस्वती गार्डन में एनएसएस यूनिट द्वारा एक दिवसीय शिविर आयोजन किया गया। जिसमें स्वंयसेवको ने श्रमदान करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अर्चना शर्मा के निर्देशन में स्वयंसेवकों द्वारा अपने घर,परिवार एवं आस पड़ोस से पुराने ऊनी कपड़े,जूते व जरूरी वस्तुओं को एकत्रित किया।

जिसका वितरण आर यू एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. रामनारायण शर्मा ने किया साथ ही स्वंयसेवको जेएलएन मार्ग कच्ची बस्ती में जरूरतमंदों लोगों को गर्म वस्त्र वितरित किए। इस मौके पर प्रोफेसर ने कहा एनएसएस आदर्श वाक्य में नही आप को ध्यान में रखकर कार्य करें. जरूरतमंदों लोगों की मदद करें। इस मौके पर कुश कुमार शर्मा समेत सैकड़ों स्वंयसेवकों मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here